श्रावस्ती मे तेंदुए ने लोगों पर जनलेवा हमला कर किया घायल


श्रावस्ती। लॉक डाउन के चलते गाँव सुने पड़े है सड़को पर सन्नाटा है इस लिए जंगली जानवर गाँव की और भाग रहे है इसी के चलते बीती रात्रि में तेंदुए ने चार लोगों पर धावा बोलते हुए उन्हें घायल हो कर दिया।


घटना श्रावस्ती जनपद के कोतवाली भिनगा के क्षेत्र रमखड़वा गाँव की है जहाँ पर घर मे भोजन बना रही महिला की निगाह तेंदुए पर पड़ी जो एक वर्षीय मासूम के चारपाई के नीचे बैठा था महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े तबतक तेंदुए ने महिला और उसके तिलक राम और दो अन्य पर हमला कर दिया जिससे चारो जख़्मी हो गए सूचना पर पहुँची 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस व वन विभाग की टीम तेंदुए की खोज में जुट गई।


गौरतलब हो कि दो दिन पूर्व ही जौगड़ गाँव मे भी तेंदुए ने 21 वर्षीय युवक मोनू पर हमला कर जख़्मी कर दिया था  गाँव के लोग तेंदुए के आतंक से सहमे हुए है लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में नाकाम दिखाई दे रही है वंही क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है लेकिन तेंदुआ अभी तक हाथ नहीं लगा।


(एमoअहमद )


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें