श्रावस्ती में कोरोना ने फिर से  दी दस्तक,एक कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि


श्रावस्ती । जनपद के तहसील भिनगा के विकास खंड क्षेत्र सिरसिया के मॉडल स्कूल मे बने क्वारंटाइन सेंटर में बाहर से आये 50वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाय गया है जो 26 अप्रैल को मुम्बई से आया था।
जिससे प्रशासन द्वारा सिरसिया के मॉडल स्कूल के  सेंटर मे क्वारंटीन किया गया था और 28अप्रेल कॊ राममनोहर लोहिया इण्सिटियुट आफ मेडिकल सईन्सेज लखनऊ के माईक्रोबायोलॉजी विभाग मे
जाँच के लिए सैंपल भेजा गय़ा  जिसकी रिपोट आने पर कोरोना संक्रमण क़ी पुष्टि हुई सिरसिया के मॉडल स्कूल मे बने क्वारंटाइन सेंटर मे बाहर से आये लगभग डेढ़ सौ लोगों कॊ क्वारंटाइन किया गय़ा था। 
जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई छः,जिसमे से एक की लखनऊ में हो चुकी है मौत। मृतक का बेटा पॉजिटिव मिलने पर लखनऊ मे ही भर्ती है।


(एम० अहमद)


Popular posts from this blog

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव!

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।