श्रमिक कल्याण आयोग की तैयारी में युद्धस्तर पर जुटी योगी सरकार


लखनऊ। श्रमिक कल्याण आयोग की युद्धस्तर पर तैयारी,आयोग की तैयारी में युद्धस्तर पर जुटी सरकार,योगी सरकार ने आपदा को भी संपदा बनाया,14.75 लाख कामगारों की स्किल मैपिंग का काम पूरा,बाकी की भी तेजी से स्किल मैपिंग की जा रही ,सीएम की टीम – 11 की बैठक में बन रही योजना,कामगारों को रोजगार मुहैया कराने की योजना,रीयल स्टेट डेवलपर/वर्करों की सबसे बड़ी तादाद,1,51,492 रीयल स्टेट डेवलपर/वर्करों की तादाद,फर्नीचर और फीटिंग के 26,989 टेक्नीशियन,बिल्डिंग डेकोरेटर 26041,होम केयरटेकरों 12633,10,000 ड्राइवर,IT/इलेक्ट्रानिक्स के 4680 टेक्नीशियन,होम एप्लांयस के 5884 टेक्नीशियन शामिल आटोमोबाइल टेक्नीशियन की संख्या 1558,पैरामेडिकल/फार्माक्यूटिकल की तादाद 596 ,ड्रेस मेकर-12103,  ब्यूटिशियन- 1274,हैंडिक्राफ्ट एंड कारपेट्स मेकर की तादाद 1294,सिक्योरिटी गार्ड्स की संख्या 3364  कामगारों को प्रदेश में रोजगार देने की तैयारी,अबतक यूपी में लगभग 25 लाख श्रमिक पहुंचे,आयोग के जरिए ही रोजगार दिलाने की योजना,अपने कामगारों के साथ खड़ी रहेगी यूपी सरकार, हर कामगार श्रमिक को देंगे बीमा की सुरक्षा,दूसरे जनपद में रोजगार पर आवासीय व्यवस्था भी ,अन्य राज्यों को यूपी सरकार से लेनी होगी मंजूरी,यूपी के श्रमिकों के उपयोग की लेना होगी मंजूरी,स्किल मैपिंग के बाद ट्रेनिंग कराएगी योगी सरकार,ट्रेनिंग के दौरान कामगारों को देंगे ट्रेनिंग भत्ता।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें