स्कूल में क्वॉरेंटाइन युवक की बिगड़ी हालात, हुई मौत


लखनऊ। लखनऊ स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही,कोरोना संदिग्ध युवक की मौत से मचा हड़कंप,बीते कई दिनों से बीमार था कोरोना संदिग्ध युवक,स्कूल में क्वॉरेंटाइन युवक की बिगड़ी हालात, हुई मौत,स्वास्थ्य विभाग ने नही मुहैया कराया इलाज,युवक की हालत बिगड़ने के बाद ग्रामीणों ने की थी युवक की कोरोना जांच की मांग,शनिवार को स्वास्थ्य महकमे ने मरीज की कराई कोरोना जांच,अभी तक नही आई कोरोना संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट,हालात बिगड़ने के बाद युवक को भेजा गया बलरामपुर अस्पताल,अस्पताल ले जाते वक्त हो गई युवक की मौत,आज रविवार जब मरीज की हालत बिगड़ी तब स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पहुंची,इस बीच एम्बुलेंस कर्मचारियों की भी बड़ी लापरवाही उजागर,पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी बने मूकदर्शक,परिजनों ने बिना सुरक्षा उपकरणों के मरीज को एम्बुलेंस में बैठाया,मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के बहरौली गांव का मामल।



12 मई से स्कूल में क्वॉरेंटाइन था कोरोना संदिग्ध युवक,कई दिनों से युवक में देखे जा रहे थे कोरोना के लक्षण,लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अपनी जिम्मेदारियों से झाड़ा पल्ला , युवक को नही मुहैया कराया इलाज, न कराई गई युवक की जांच,ग्रामीणों के विरोध के बाद हुई कोरोना संदिग्ध युवक की जांच,मुंबई से लौटने के बाद स्कूल में किया गया था क्वॉरेंटाइन,युवक के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक गर्भवती महिला व डेढ़ साल की बच्ची समेत तकरीबन 12 लोग क्वॉरेंटाइन थे,स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही पर उठे सवाल।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें