टीम ने कोरेन्टीन सेंटर पहुंचकर कोरेन्टीन लोगों क़ी की सैंपलिंग, लोगों से ली स्वास्थ्य जानकारी


श्रावस्ती । जनपद के तराई क्षेत्र के विकास क्षेत्र के सिरसिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया के  अधीक्षक डॉ सूर्य कुमार सिंह टीम के साथ मॉडल स्कूल मे बने क्वारंटाइन सेंटर मे पहुंचकर कोरेन्टीन हुए लोगों की जांच करवाई और क्वारंटाइन हुए सभी लोगों से स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी ली। 
शुक्रवार कॊ इसी मॉडल स्कूल मे क्वारंटाइन हुए व्यक्ति का कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद कोरोना पाजिटिव मरीज को इलाज के लिए बहराइच एल -1 हॉस्पिटल में भेज दिया गया है। जबकि मॉडल स्कूल मे क्वारंटाइन सेंटर मे बाहर से आये लगभग डेढ़ सौ लोगों करीब थे वही स्वास्थय विभाग के द्बारा पाजिटिव मरीज के संपर्क मे आये लगभग 30लोगों का सैंपलिंग कर लखनऊ के डा0 राम मनोहर लोहिया इंस्टीयूट आफ मेडिकल साइंस भेजा गया है।


(एमoअहमद)


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें