तीसरे लॉकडाउन को लेकर नियम बनाए गए,स्कूल, कॉलेज पूरी तरह से बंद रहेंगे - अपर मुख्य सचिव, गृह


लखनऊ । अपर मुख्य सचिव गृह-सूचना अवनीश अवस्थी का बयान:-


सेना के शहीद जवानों को नमन,सीएम योगी ने जवानों के निधन पर दुख जताया, जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवान। सरकार देगी सेना के परिजनों को 50 लाख की मदद, शहीद की पत्नी को 40 लाख की मदद, शहीद आशुतोष शर्मा के परिवार को सरकार देगी मदद, शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी मिलेगी, 10 लाख शहीद की मां को मदद ।सीएम योगी ने शहीद के परिवार को दी मदद, बुलन्दशहर में उनके गांव में गेट भी बनेगा,


शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा जी के परिवार को 50 लाख रुपये और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जायेगी।
कल सुबह से नए गाइड लाइन लागू होंंगे, नई गाइडलाइन दो हफ्ते के लिए लागू होगा, भारत सरकार की गाइडलाइन 4 मई से लागू की जाएंगी, प्रत्येक केस की कांटेक्ट मैपिंग की जाएगी, केस का भौगोलिक विस्तार चेक करेंगे,आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करें, चिन्हित क्षेत्र की सीमा निर्धारण करना पड़ेगा, केस मिलने पर 1 किमी को हॉटस्पॉट बनाएं, सिंगल फेस में 400 मीटर से कम का हॉटस्पॉट नहीं,विमान सेवा को प्रतिबंधित किया गया, यात्री रेल के आवागमन पर प्रतिबंधन, स्कूल, कॉलेज पूरी तरह से बंद रहेंगे,तीसरे लॉकडाउन को लेकर नियम बनाए गए,मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे, खेल, मनोरंजन, धार्मिक कार्यक्रम नहीं, पूजा स्थलों को बंद किया गया, धारा 144 के अंतर्गत आदेशों का पालन होगा, 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर से न निकलें, 65 साल के ऊपर के व्यक्ति घर से न निकलें,गर्भवती महिलाएं घर से न निकलें।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें