उद्धव ठाकरे को बड़ी राहत, चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विप की सीटों पर चुनाव को दी मंजूरी
मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बड़ी राहत। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव की मंजूरी दी। 9 विधान परिषद की सीटों पर चुनाव होना है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पद पर बने रहने के लिए एमएलसी बनना जरूरी है। 27 मई से पहले चुनाव होना जरूरी। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी कल पत्र लिखकर चुनाव आयोग से विप सीटों पर चुनाव कराने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक के बाद दी चुनाव कराने की मंजूरी। महाराष्ट्र में विधान परिषद की 9 सीटों के लिए 21 मई को होगी वोटिंग |