व्यापार मंडल, जिला प्रशासन की बैठक में हुआ फैसला , लखनऊ में 21 तारीख से खोली जाएंगी दुकान


लखनऊ। व्यापार मंडल और जिला प्रशासन की बैठक हुई,बैठक में लखनऊ के कमिश्नर भी मौजूद रहे। बैठक में लिया गया फैसला कंटेनमेंट जोन में कोई दुकान नहीं खुलेगी,बफर जोन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी,दवा राशन की दुकानें बफर जोन में खुलेंगी,किसी ने दुकान खोली तो केस दर्ज होगा,व्यापारी से 5 लाख का जुर्माना वसूला जाएगा,लखनऊ में शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे,अमीनाबाद बाजार के लिए कमेटी बनाई गई,कमेटी की रिपोर्ट पर तय होगा खुलेगा या नहीं,नक्खास मार्केट पर भी रिपोर्ट के बाद फैसला,सदर बाजार मार्केट पूरी तरह से रहेगा बंद,तेलीबाग में मार्केट को खोला जाएगा,हर मार्केट हफ्ते में एक बार बंद रहेगी,माल और मार्केटिंग कंपलेक्स बंद रहेंगे ,जितनी रिटेल की दुकान है, रोड के एक तरफ एक दिन और दूसरी तरफ दूसरे दिन खुलेंगी,सप्ताह में 1 दिन पूरी तरह से मार्केट बंद रहेगा,नगर निगम और व्यापार मंडल सेनेटाइज का काम करेगा,अगर सैनिटाइजेशन नहीं होता है तो अगले सप्ताह पूरी दुकानें बंद रहेंगी,लखनऊ में 21 तारीख से दुकान खोली जाएंगी,19 और 20 तारीख को दुकान का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें