व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए तेजी से निर्णय लिये जाएं - मुख्यमंत्री


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डाॅ0श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल चिकित्सालय का किया निरीक्षण,निरीक्षण के उपरान्त मुख्यमंत्री ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया,मुख्यमंत्री ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री के पिछले दो दिनों में अलग-अलग चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण की सराहना की,इमरजेंसी सेवाओं तथा आवश्यक ऑपरेशन सेवा के बढ़ने से गरीब और जरूरतमन्द को मदद मिलेगी,कोविड चिकित्सालयों में बेड की संख्या को 30 मई, 2020 तक बढ़ाकर 01 लाख बेड किया जाए,मेडिकल इन्फेक्शन से चिकित्साकर्मियों को सुरक्षित रखने के लिए डाॅक्टरों, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ तथा एम्बुलेंस के चालकों का नियमित प्रशिक्षण कराया जाए,जिलाधिकारी क्वारंटीन सेन्टर तथा कम्युनिटी किचन की साफ-सफाई, सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाओं का सतत् निरीक्षण करें,कन्टेनमेंट जोन में डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को सुचारु ढंग से संचालित किया जाए,जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनके राशन कार्ड प्राथमिकता पर बनाते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को खाद्यान्न उपलब्ध हो जाए,व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए तेजी से निर्णय लिये जाएं,स्वदेशी वस्तुओं को प्रोत्साहित करके भारत को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है, इसे ध्यान में रखते हुए हमें एम0 एस0 एम0 ई0 सेक्टर को बढ़ावा देना होगा,मनरेगा के तहत कराये जा सकने वाले कार्याें को चिन्हित करते हुए एक कार्ययोजना बनायी जाए, जिससे कामगारों/श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने में सुविधा हो। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें