यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग पैदल,बाइक,थ्री वीलर, ट्रक आदि से यात्रा न करें - मुख्यमंत्री


लखनऊ। टीम एलेवन की बैठक में सीएम ने सीएम ने अधिकारीयों को दिए निर्देश। सीएम ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रवासी कामगारों श्रमिकों की सुरक्षित एवं सम्मान जनक प्रदेश वापसी सुनिश्चित की है संबंधित राज्य सरकारें उत्तर प्रदेश के प्रवासी कामगारों और श्रमिकों की सूची उपलब्ध करवाए। पिछले 1 सप्ताह में 590 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के ज़रिए विभिन्न राज्यों से प्रवासी कामगार UP वापस आए हैं , यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग पैदल,बाइक, थ्री वीलर, ट्रक आदि से यात्रा न करें ,बॉर्डर क्षेत्र के साथ साथ टोल प्लाज़ा एक्सप्रेस वे और प्रमुख चौराहों पर प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ,परिवहन निगम द्वारा संचालित सभी बसों को नियमित रूप से सेनटाइज किया जाय ,परिवहन विभाग को प्रवर्तन कार्य प्रभावी रूप से करने के निर्देश RTO और ARTO को स्वतः परीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि मार्ग दुर्घटना न होने पाए ,सभी ज़रूरतमंदों को कम्यूनिटी किचन से भरपेट भोजन उपलब्ध करवाया जाए, सभी क्वरटाइन सेंटर में पल्स ऑक्सीमीटर अवश्य हो,कोविड अस्पतालों में सभी वेंटिलेटर को क्रियाशील रखा जाए,ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में गठित निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाए ,सोशल डिसटेंस के पालन पर बल दिया जाए ताकि किसी भी स्थिति में कहीं पर भी भीड़ एकत्रित न हो पाए ,लॉकडाउन के संबंध में भारत सरकार की एडवाइज़री का अध्ययन कर कार्ययोजना तैयार की जाय। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें