यूपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए, आज रात 12 बजे से लागू होंगी नई दरें
लखनऊ | कैबिनेट मीटिंग के बाद मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा -
हमारा टैक्स कलेक्शन बहुत डाउन हुआ हमारी आर्थिक स्थिति इस महीने कमजोर रही,यूपी कैबिनेट ने 10 प्रस्तावों पर मुहर लगाई है,डीजल और पेट्रोल वैट बढ़ाया गया,अतिरिक्त संसाधन जुटाना हमारे लिए आवश्यक था,2 रुपया प्रति लीटर पेट्रोल और एक रुपए प्रति लीटर डीजल पर बढ़ाया गया,अब 73.91 पैसे पेट्रोल मिलेगा , डीजल 63.86 पैसे मिलेगा,
यूपी में पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ाए गए, आज रात 12 बजे से लागू होंगी नई दरें,
पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाया गया। पेट्रोल का दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा। डीजल का दाम 1 रुपए प्रति लीटर बढ़ा।
यूपी में पेट्रोल 73.91 रुपए/लीटर,डीजल 63.86 रुपए/लीटर,
आबकारी विभाग में भी वृद्धि की गई। देसी शराब में 5 रुपये की वृद्धि,विदेशी मदिरा( इकॉनमी में ) पर 180 ml - 10 रुपये, 180 ml से 500 ml- 20 रुपये,500 ml से अधिक पर 30 रुपये बढे। 500 ml से अधिक पर foregin बोतल पर 400 रुपये बढे,विदेशी रेगुलर में 50 रुपये प्रति बोतल बढे। शराब पर बढ़े दाम से 2350 करोड़ का रेवेन्यू उत्तर प्रदेश सरकार को मिलेगा |