युवक ने खुद को किया आग के हवाले,लखनऊ लें जाते समय रास्ते मे हुईं मौत


श्रावस्ती। जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार निवासी एक युवक ने रविवार की शाम आर्थिक तंगी के कारण से खुद को आग लगा लिया। आसपास के लोग जब तक उसे बचाते वह गंभीर रूप से झुलस गया। इलाज के लिए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया, लेकिन रास्ते मे उसकी मौत हो गयी।
मल्हीपुर थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार निवासी सत्यनारायण का 20 वर्षीय पुत्र रितिक जायसवाल बाइक रिपेयरिंग की दुकान कर रखी थी। लॉक डाउन में दुकान बंद होने से आर्थिक स्थिति से जूझ रहा था। रविवार को शाम को अपने घर से बाइक लेकर गायब हो गया। कुछ देर बाद परिजनों को सूचना मिली कि कलकलवा बांध के किनारे राम प्रताप सिंह के भट्ठा के पास पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। सूचना पर परिजन व बाजार के लोग पहुंचे तब तक वह बुरी तरह से जल चुका था आनन-फानन में उसको सीएससी मल्हीपुर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने रितिक को जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया।
बहराइच जिला अस्पताल इमरजेंसी ने भी लखनऊ केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ जाते समय रास्ते में एंबुलेंस से  रितिक ने दम तोड़ दिया। सोमवार सुबह पिता की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई। इस सम्बंध में जमुनहा चौकी प्रभारी अखिलेश यादव ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


(एम. अहमद)


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव