अभियान चलाकर सभी प्रवासी नागरिकों को उपलब्ध कराये जाएंगे रोजगार - जिलाधिकारी


लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के दिशा-निर्देशन में कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत् किये गए लाॅकडाउन के दौरान विभिन्न प्रदेशों व शहरों से वापस लखनऊ लौटने वाले प्रवासी नागरिकों की शत-प्रतिशत् स्किल मैपिंग अभियान चलाकर करा ली गयी है।


मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि बाहर से लौटे प्रवासी नागरिकों स्किल्ड एवं अनस्किल्ड श्रमिकों रोजगार के सुअवसर उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से तहसीलवार एवं विकास खण्डवार लोगों को चिन्ह्ति किया जा चुका है। लोगों को चिन्ह्ति करने के साथ ही सभी प्रवासी नागरिकों से वार्ता/सम्पर्क स्थापित कर इनकी स्किल मैपिंग भी करायी जा चुकी है। स्किल मैपिंग करने में मुख्यतः फैब्रिकेशन, टेलरिंग, कुकिंग, सेल्स व मार्केटिंग, प्लम्बरिंग, पेंटिंग, फैक्ट्री प्रोसेसिंग, निर्माण कौशल, लाॅण्ड्री, मैकेनिकल, कार पेंटिंग, रिपेयरिंग, बैंकिंग आदि 65 विधाओं में विभाजित करते हुए विधावार प्रवासी श्रमिकों को उनके कौशल के दृष्टिगत् चिन्ह्ति किया गया है।


जनपद लखनऊ में कुल 9736 प्रवासी लाॅकडाउन के दौरान वापस लौटे थे। इसमें से 8426 व्यक्ति 18 वर्ष से अधिक आयु के थे। इनकी स्किल मैपिंग की गयी है। स्किल मैपिंग के दौरान सर्वाधिक श्रमिक विधा में लोग चिन्ह्ति हुए हैं, जिनकी संख्या 6360 है। इसके अतिरिक्त टेलरिंग विधा में 605 स्किल्ड श्रमिक 494, स्किल्ड कंस्ट्रक्शन्स श्रमिक 445, फैक्ट्री वर्कर 208, कारपेन्टर 52, कृषि श्रमिक 79, कम्प्यूटर लैपटाॅप रिपेयरिंग वर्कर 13, इलेक्ट्रीशियन 21, बाइक मैकेनिक 13, फूड प्रोसेसिंग श्रमिक 10, हस्तशिल्पी 44, लाॅण्ड्री वर्कर 86, फैब्रीकेटर्स 17, पेन्टर 27, प्लम्बर 28 सम्मिलित हैं।


जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिए हैं कि तहसीलवार उक्त सभी प्रवासी नागरिकों के रोजगार सृजन हेतु होम क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने के पश्चात् सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकाॅल का अनुपालन करते हुए यथा सम्भव प्रशिक्षण व विभिन्न शासकीय वित्तीय सहायता पोषित ऋण योजनाओं का लाभ दिलवाते हुए उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया कराये जाएं, ताकि प्रवासी नागरिकों को लखनऊ जनपद में ही स्थानीय तौर पर अपने घर के निकट ही रोजगार मुहैया कराकर आर्थिक तौर पर सम्बल प्रदान किया जा सके।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें