बीजेपी व कांग्रेस की घिनौनी राजनीति देशहित में उचित नहीं - मायावती


बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीटर के माध्यम से बीजेपी व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि कोरोना महामारी के चलते जब देश की जनता में त्राहि - त्राहि मची हुई है तब भी खासकर बीजेपी व कांग्रेस इसकी आड़ में घिनौनी राजनीति कर रही है तथा अब चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर भी इनमे आरोप-प्रत्यारोप जारी है,जो देशहित में उचित नहीं है।


उन्होंने कहा चीन के साथ ही दूसरे पड़ोसी देश नेपाल के साथ भी सीमा विवाद अब काफी गंभीर रूप धारण करता जा रहा है। ऐसे में देश की सभी राजनीतिक पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में ही सोचना चाहिए। साथ ही,ऐसे मामलों में यदि केंद्र सरकार सबको विश्वास में लेकर चले तो यह बेहतर होगा। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव