भारत के भूभाग को नेपाल का अंग बताना भारत के लिये खुली चुनौती है, जिसे भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा - प्रमोद तिवारी


लखनऊ। कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि आज भारत के इतिहास का भारत - नेपाल सम्बन्धों का दुर्भाग्यपूर्ण दिन है, भारत के तीन भूभाग 1. लिपुलेख, 2. कालापानी, 3. लिम्पियाधुरा को नेपाल असंवैधानिक और छद्म रूप से अपना भाग बता रहा है, जबकि ये भारत का अभिन्न अंग है। नेपाल यहीं नहीं रुका, उसने अपने (नेपाल के) पार्लियामेण्ट में इसे ‘‘दोबारा’’ संविधान संशोधन के रूप में प्रस्तुत भी कर दिया है। ये भारत के संविधान सम्मत सार्वभौमिकता और अभिन्नता को चुनौती देने जैसा है । ये किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है ।
श्री तिवारी ने कहा है कि नेपाल में इतना साहस नहीं है कि वह अपने बल पर भारत को चुनौती देने का दुस्ससाहस करने की जुर्रत करता, इसे दूर तक पढ़ने और समझने की जरूरत है। निःसंदेह भाषा नेपाल की अवश्य है किन्तु निर्देशन ‘‘चीन’’ का हो, इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है । केन्द्र सरकार भारत की एकता और अखण्डता के लिये जो भी कदम उठायेगी, उस कदम का हमारा भरपूर समर्थन रहेगा। परन्तु अब समय आ गया है कि मोदी सरकार अपनी विदेश नीति और पड़ोसी देशों से सम्बन्ध पर पुनर्विचार करे। क्या कारण है ? कि नेपाल, जो भारत के छोटे भाई की तरह है , और उससे लगी हुई लगभग 1700 किमी. की खुली सीमा है, जहाँ उत्तर प्रदेश का एक बहुत बड़ा भूभाग नेपाल की सीमा बनाता है, उस अंचल में ऐसा दुस्साहस किया जा रहा है ।
श्री तिवारी ने कहा है कि यह सोचने का समय है और गंभीर कूटनीतिक कदम उठाने की आवश्यकता है, कि जिस नेपाल की निर्भरता भारत की थी उस पर चीन की न बनने पाये । यदि नेपाली कांग्रेस भी इसका समर्थन कर रही है तो यह गम्भीरतापूर्वक सोचने का समय है और बुद्धिमत्तापूर्ण कूटनीतिक कदम उठाने की जरूरत है । देश का प्रत्येक नागरिक दृृढ़ता के साथ भारत की सम्प्रभुता तथा एकता और अखण्डता के लिये साथ खड़ा रहेगा ।
श्री तिवारी ने कहा है कि भारत के भूभाग को नेपाल का अंग बताना भारत के लिये खुली चुनौती है, जिसे भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा । 395 वर्ग किमी. का यह भूभाग देश के लिये सामरिक महत्व का हे, अत्यंत संवेदनशील है और बहुत ही महत्तवपूर्ण है क्योंकि ये भारत- नेपाल की सीमा पर तो है किन्तु चीन से भी जुड़ा हुआ है ।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें