डकैती में शामिल अभियुक्तों को पकड़ने में पुलिस हुई कामयाब
सीतापुर। विगत 21 मई को हुई डकैती में शामिल अभियुक्तों को पकड़ने में पुलिस कामयाब हुई। विगत 21 मई रामपुरकलां थाना क्षेत्र के ग्राम सरैया राजा साहेब में कांति मिश्रा के घर में आधी रात को डकैतों ने धावा बोला था और लूट-पाट मचाया था।
डकैती कारित करने वाले गैंग का खुलासा करने हेतु DIG/SP द्वारा 03 टीमो का गठन किया गया जिसमें अपर पु0अधी0 (द0) के निर्देशन में काम कर रही PS रामपुर कलां पुलिस व टीम को सफलता प्राप्त हुई है एवम् घटना से संबंधित 08 अभियुक्त एवम् माल बरामद किया गया।