देश में सबसे अधिक कामगार उ.प्र. में आए हैं - अपर मुख्य सचिव, गृह


लखनऊ। कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना अवनीश अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने साझा प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा उ.प्र. में कोविड से संबंधित बेडों की संख्या 01 लाख से अधिक हो गई है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करते हुए क्वालिटी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जाए, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित कराते हुए अनलाॅक व्यवस्था के प्रभावी संचालन के निर्देश दिए हैं,राजस्व वृद्धि पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि जून माह में लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति के लिए गम्भीरता से प्रयास किए जाएं,क्वारंटाइन सेन्टर तथा कम्युनिटी किचन व्यवस्था को पूर्व की भांति सुचारू रूप से संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं,कामगारों/श्रमिकों को समयबद्ध ढंग से राशन किट तथा भरण-पोषण भत्ता उपलब्ध करवाया जाए,कामगारों/श्रमिकों का पूरा डेटाबेस राजस्व विभाग द्वारा कलेक्ट किया जा रहा है। अब तक 23-24 लाख लोगों का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है,नपद स्तर पर नई टेस्टिंग लैब की स्थापना की कार्यवाही को और तेज किया जाए। उन्होंने कहा है कि तात्कालिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन लैब्स को क्रियाशील करने पर फोकस किया जाए,कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में निगरानी समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके दृष्टिगत ग्रामीण व शहरी इलाकों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाए, प्रभावी सर्विलांस व्यवस्था से इन्ट्रा-स्टेट बस सेवा सहित विभिन्न गतिविधियों को प्रारम्भ करने में आसानी होगी,आज से रेल सेवा के प्रारम्भ होने के दृष्टिगत सभी रेलवे स्टेशनों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए,अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से सिक इन्डस्ट्रियल यूनिट्स को क्रियाशील करने की कार्ययोजना बनाई जाए, इसके लिए ऐसी औद्योगिक इकाइयों की मैपिंग की जाए,आम के निर्यात के सम्बन्ध में कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। 


देश में सबसे अधिक कामगार उ.प्र. में आए हैं। अब तक 1,647 ट्रेनों द्वारा 22.40 लाख से अधिक कामगारों एवं श्रमिकों को लाए जाने की व्यवस्था की गई है, इनमें से अब तक 1,587 ट्रेनों द्वारा 21.48 लाख से अधिक लोगों को प्रदेश में लाया जा चुका है। प्रदेश में गुजरात से 530 ट्रेनों से 7,76,489 लोग, महाराष्ट्र से 427 ट्रेनों से 5,78,749 लोग, पंजाब से 233 ट्रेनों से 2,74,147 कामगारों/श्रमिकों को प्रदेश में लाया जा चुका है। तमिलनाडु से 37, मध्य प्रदेश से 02, राजस्थान से 36, गोवा से 21, दिल्ली से 98, छत्तीसगढ़ से 01, पश्चिम बंगाल से 01, उड़ीसा से 01, असम से 01, त्रिपुरा से 01, हिमाचल प्रदेश से 04, उत्तराखण्ड से 03 ट्रेनों जम्मू-कश्मीर से 02 तथा उत्तर प्रदेश से 89 ट्रेनों से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कामगारों/श्रमिकों को पहुंचाया गया है। 


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान - 


प्रदेश के 75 जनपदों में 3,083 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अब तक 4,891 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। कल 958 पूल टेस्ट किए गए, जिसमें से 847 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 111 पूल 10-10 सैम्पल के थे। कल 5-5 सैंपल के 847 पूल लगाए गए जिसमें से 100 पूल में पॉजिटिविटी पाई गई है।10-10 सैंपल वाले 111 पूल लगाए गए जिसमें से  20 पूल में पॉजिटिविटी पाई गई है।पिछले 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के 373 नए मामले आए हैं,कुल सक्रिय मामले 3083 हैं।217 लोगों की अब तक मृत्यु हुई है। हमारा रिकवरी रेट 59.71 प्रतिशत है।


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें