धन के आभाव में गाजियाबाद स्थित एटलस साइकिल की फैक्ट्री बन्द होना चिंताजनक - मायावती


देश की प्रमुख साइकिल कंपनी एटलस की गाजियाबाद फैक्ट्री के बंद होने पर बसपा प्रमुख मायावती ने चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहा है कि ऐसे समय जबकि लॉक डाउन के कारण बंद पड़े उद्योगों को खोलने के लिए आर्थिक पॅकेज आदि सरकारी मदद देने की बात की जा रही है जबकि यूपी के गाजियाबाद स्थित एटलस जैसी प्रमुख साइकिल फैक्ट्री के धन आभाव में बंद होने की खबर चिंताओं को बढ़ाने वाली है। सरकार तुरंत ध्यान दे तो बेहतर है। 


आगे उन्होंने कहा यूपी में घर वापसी करने वाले लाखों प्रवासी श्रमिकों में से मात्र 3 प्रतिशत को ही कोरोना पीड़ित पाए जाने की खबर बड़ी राहत देने वाली है खासकर तब जब कोरोना के बढ़ते रोग के लिए इन्हें ही दोषी ठहराने का प्रयास है व इसी आशंका के तहत उन मजलूमों के घर वापसी में देरी की जा रही थी।


 


केरल में गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिलाकर मारने की घटना की निंदा करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा केरल के पलक्कड में एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिलाकर क्रूरतापूर्वक मारने की अति-दुःखद व निंदनीय खबर स्वाभाविक तौर पर मीडिया की सुर्ख़ियों में है। हठी जैसे सहज व उपयोगी जानवर के साथ ऐसी क्रूरता की जिनती भी निंदा की जाए वह कम है। सरकार दोषियों को सख्त सजा दे।  


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें