जून माह का राशन वितरण कराया गया शुरू
लखनऊ। लॉक डाउन के दृष्टिगत माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार जनपद में समस्त उचित दर की सरकारी दुकानों में जून माह के राशन वितरण शुरू कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज प्रातः 6 बजे से ही राशन वितरण का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि साय 6 बजे तक जनपद की कुल 1242 दुकानों के द्वारा कुल 6,89,057 कार्ड धारकों को खाद्यान का वितरण सुनिश्चित कराया जा चुका है। जिसमे अन्त्योदय कार्ड धारकों, मनरेगा जॉब कार्ड धारको, श्रम विभाग में पंजीकृत कार्ड धारकों और नगर निगम/निकाय में पंजीकृत कुल 91037 कार्ड धारकों को निःशुल्क वितरण किया गया।
वितरण का विवरण ग्रामीण क्षेत्र और नगर वार निम्नवत है :-
ग्रामीण क्षेत्र की 602 दुकानों में वितरण :-
---------------------------------
कुल वितरित कार्डो की संख्या :- 2,95,399
---------------------------------
नगरीय क्षेत्र में वितरण :-
कुल दुकानों की सँख्या :- 640
कुल वितरित कार्डो की संख्या :- 3,83,658