कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र सरकार की एक्सपर्ट टीम रवाना, राज्य सरकारों की करेंगी मदद

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने  उन नगरी निकाय/ शहरों में जहां पर कोरोना संक्रमण के मामले बेहद तेजी से सामने आ रहे हैं वहां पर स्वास्थ संबंधी एक्सपर्ट टीमें भेजने का फैसला किया है. केंद्र सरकार की टीमें एक्सपर्ट्स के साथ तैनात होंगी और संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार के एडमिनिस्ट्रेशन के साथ तालमेल बनाकर काम करेंगी.15 राज्यों के इन 50 शहरों में सबसे ज्यादा करोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।ये राज्य / केंद्र शासित प्रदेश हैं: महाराष्ट्र (7 जिले / नगरपालिका) तेलंगाना (4),  तमिलनाडु (7),  राजस्थान (5), असम (6), हरियाणा (4), गुजरात (3), कर्नाटक (4) उत्तराखंड (3), मध्य प्रदेश (5), पश्चिम बंगाल (3), दिल्ली (3), बिहार (4), उत्तर प्रदेश (4),और ओडिशा (5)।तीन सदस्यीय टीमों में  दो सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ/ महामारी वैज्ञानी / चिकित्सक और एक वरिष्ठ संयुक्त सचिव स्तर के प्रशासनिक अधिकारी है। ये दल ज़िलों / शहरों के भीतर करोना मामलों के रोकथाम उपायों और कुशल उपचार / नैदानिक प्रबंधन के कार्यान्वयन में राज्य के स्वास्थ्य विभाग की मदद करेंगे। इस टीम का उद्देश्य बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के साथ साथ , जमीन पर त्वरित कार्रवाई करना है ।

केंद्रीय दल राज्य / केंद्रशासित प्रदेशों के सामने आने वाली कुछ चुनौतियों जैसे कि परीक्षण में अड़चनें, अत्यधिक जनसंख्या, उच्च पुष्टि दर, उच्च परीक्षण पुष्टिकरण दर जैसे मामलों में सहायता प्रदान करेंगी। कई जिलों / नगर पालिकाओं ने पहले ही जिला स्तर पर एक समर्पित कोर टीम को औपचारिक रूप से गठन किया है जो  केंद्रीय टीम के साथ समय समय पर सलाह मशविरा करती रहती है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें