कोरोना से केजीएमयू, लखनऊ में आज दो मौतें हुई


लखनऊ। कोरोना से केजीएमयू, लखनऊ में आज दो मौतें हुई हैं- 


पहली मौत साहबगंज, गोंडा निवासी 60 वर्षीय पुरुष की एवं दूसरी मौत भी सआदतगंज, लखनऊ निवासी 60 वर्षीय पुरुष की ही हुई है-


1:- 60 वर्षीय पुरुष, निवासी - साहबगंज की आज दिनाँक 17 जून 2020, सुबह 06 बजकर 45 मिनट पर कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी।
रोगी को 13 जून को कोरोना संक्रमण की पुष्टि के उपरांत भर्ती किया गया था। 
इसके अतिरिक्त रोगी को मधुमेह की बीमारी थी। इनको फेंफडों से संबंधित समस्या, interstitial lung disease भी थी।
रोगी respiratory failure में चले गए एवं समस्त प्रयासों के बावजूद उनको बचाया नही जा सका।
भर्ती की तिथि - 13 जून
मृत्यु की तिथि - 17 जून


2:- 60 वर्षीय पुरुष, निवासी - सआदतगंज, लखनऊ की आज दिनाँक 17 जून 2020, सुबह 08 बजकर 15 मिनट पर कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी।
रोगी को 15 जून को कोरोना संक्रमण की पुष्टि के उपरांत भर्ती किया गया था। 
रोगी के फेंफडों की झिल्ली में पानी भरा था। इसे pleural effusion कहते हैं। रोगी के अस्थिर स्वास्थ्य के कारण उपचार को प्राथमिकता दी गयी। संभावना है कि फेंफडों की झिल्ली में पानी कैंसर के कारण जमा हुआ होगा।
रोगी respiratory failure में चले गए एवं समस्त प्रयासों के बावजूद उनको बचाया नही जा सका।
भर्ती की तिथि - 15 जून
मृत्यु की तिथि - 17 जून


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें