लखनऊ में 7 कन्टेनमेंट जोन घटे , 15 बढ़े


लखनऊ। सीएमओ लखनऊ ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में नैपियर रोड, नगरिया ठाकुरगंज, शीशमहल, वजीरबाग, हुसैनाबाद, बालागंज, चैपटिया लखनऊ आदि क्षेत्रों में संक्रमण से मुक्ति के लिए 3 सदस्यीय 30 टीम एवं 10 सुपरवाइजर की टीमों द्वारा कार्य किया गया। प्रत्येक टीम में 1 स्वास्थ्य विभाग, 01 प्रशासन तथा 01 पुलिस विभाग के सदस्य सम्मिलित थे। टीम ने घर-घर जाकर लोगो को जागरूक किया। टीम द्वारा कुल 2985 घर का भ्रमण किया गया तथा 13395 जनसंख्या को आच्छादित किया।


आज कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 439 लोगो के सैम्पल टीम द्वारा लिये गये है एवं जाॅच हेतु के0जी0एम0यू0 भेजे गये। आज 32 पाजिटिव रोगी (10 महिला एवं 22 पुरूष) पाये गये। उक्त में आलमबाग-2, त्रिवेणीनगर-1, चिनहट-1, इन्दिरानगर-3, गोमतीनगर3, आई0आई0एम0 रोड-2, अलीगंज-1, महानगर-1, विकासनगर-1, चौक-1, विजयनगर-4, वृन्दावन योजना-1,  माल एवेन्यू-2, सआदतगंज-4, राजाजीपुरम-1, कृष्णा नगर 1, तुलसीदास मार्ग 1,जफर खेड़ा 1, गोमती नगर विस्तार 1 ,के रोगी है।


आज कुल 16 रोगियों (के0जी0एम0यूू0-5, एलबीआरएन-9, ई0एस0आई हास्पिटल-2) को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। साथ ही 15 क्षेत्रो को कन्टेनमेन्ट जोन बनाये जाने एवं 7 कन्टेनमेन्ट जोन हटाये जाने हेतु जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें