लखनऊ पुलिस को और बेहतर बनाने के लिए लागू की गई पॉलीगान पुलिसिंग


लखनऊ।पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत कुमार पांडे के निर्देश पर हुई पॉलीगान पुलिसिंग की ब्रीफिंग।लखनऊ पुलिस को और बेहतर बनाने के लिए लागू की गई पॉलीगान पुलिसिंग।इसी क्रम में अलीगंज सर्किल में एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई पुलिस ब्रीफिंग।अलीगंज सर्किल के थाना मड़ियांव, थाना अलीगंज थाना जानकीपुरम के पुलिसकर्मियों को किया गया ब्रीफ।एडिशनल डीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ एसीपी अलीगंज राजकुमार शुक्ला एसएचओ मड़ियांव विपिन कुमार सिंह, एसएचओ जानकीपुरम तेज प्रताप सिंह और एसएचओ अलीगंज फरीद अहमद  पॉलीगान में जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है उन सभी को किया गया ब्रीफ।लगातार एडिशनल डीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव क्षेत्र में सक्रिय हैं।


राजधानी लखनऊ की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए लखनऊ पुलिस ने शुरू की  नई पहल,तत्काल घटनाओं पर पहुंचने के लिए अत्याधुनिक  वाहन से लैस पुलिसकर्मी  पहुंचेंगे घटनास्थल पर जिससे बड़ी घटनाओं पर लग सकेगी लगाम,पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत  पांडे के निर्देश पर हुई पॉलीगान पुलिसिंग की ब्रीफिंग।लखनऊ पुलिस को और बेहतर बनाने के लिए लागू की गई पॉलीगान पुलिसिंग।इसी क्रम में मध्य सर्किल में डीसीपी दिनेश सिंह एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा के नेतृत्व में की गई पुलिस ब्रीफिंग।मध्य सर्किल के साथ पूरे लखनऊ में  अलग अलग  जगहों पर अधिकारियों ने की ब्रीफिंग। लखनऊ के सभी कोतवाली थाना के  पुलिसकर्मियों को किया गया ब्रीफ।डीसीपी दिनेश सिंह एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा एसीपी अभय कुमार मिश्रा ने पॉलीगान में जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है उनको किया ब्रीफ।इस दौरान अत्याधुनिक वाहन से लैस पुलिसकर्मियों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव