फ्रॉड व जालसाजी कर जमीन हड़पने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह द्वारा जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बी0सी0 दूबे अपर पुलिस अधीक्षक व हौसला प्रसाद क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह थाना कोतवाली भिनगा मय हमराही टीम के साथ क्षेत्र मे तलाश वांछित अपराधी व रोकथाम हेतु क्षेत्र मे भ्रमणशील थे कि मु0.अ0.स0.- 406/19 धारा 419,420,467,468,471,120B IPC के वांछित अभियुक्त को मुखबिर खास की सूचना पर खैरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त मंजीत तिवारी उर्फ नीरज तिवारी पुत्र केसवराम तिवारी निवासी कहारन मोहल्ला शास्त्री नगर कोतवाली भिनगा का हैै।
गिरफ्तारी टीम मे एसएचओ ददन सिंह कोतवाली भिनगा श्रावस्ती, एसएसआई अरविंद मिश्रा,एसआई सत्यदेव प्रसाद,कांस्टेबल असली यादव कोतवाली भिनगा श्रावस्ती।
(एम० अहमद)