प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या में से 28 प्रतिशत योगदान प्रवासी कामगारों का - प्रमुख सचिव स्वास्थ्य








लखनऊ। कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना अवनीश अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने साझा प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव,गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा मुख्यमंत्री ने आज टीम-11 की बैठक में 8 जून से अनलाॅक-1 के अंतर्गत जो विभिन्न निर्णय लिए जाने हैं उन पर चर्चा की। अगर छूट दी जाती है तो ऐसी स्थिति में कैसे सोशल डिस्टेंसिंग फाॅलो की जाएगी, कैसे संक्रमण से बचाव किया जा सकेगा इसका अध्ययन करने के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि जीरो टाॅलरेंस अपनाते हुए सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी कोई लूट, चोरी आदि की घटना न हो सके। पुलिस पेट्रोलिंग द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए। मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए। कोई भी नियमों का उल्लंघन करे तो उनका चालान किया जाए, साथ ही मास्क भी दिए जाएं। कई जनपदों में अब यह व्यवस्था है कि जहां भी मास्क को लेकर चालान हो रहे हैं, वहां 10 में 2 मास्क भी दिए जा रहे हैं। पीआरवी-112 को पहले से ही एक्टिव किया गया है। विशेष सतर्कता रखते हुए, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर, बैंकों के सामने, बड़ी दुकानों के सामने और सेंसिटिव क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। 

 








 प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान-


 

प्रदेश में एक्टिव कोरोना केस 3553 है और 5439 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। अभी तक कोरोना पॉजिटिव 245 लोगों की मौत हुई है।कल प्रदेश में विभिन्न लैब्स में 10563सैंपल्स की जांच की गई। कल पूल टेस्टिंग में 5-5सैंपल्स के 888 पूल लगाए गए ,जिनमें से 146 पूल पॉजिटिव आए 10-10 सैंपल्स के 99पूल लगाए गए ,जिसमें से 15 पूल पॉजिटिव आए। पूल टेस्टिंग के माध्यम से 5430 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक 80960 प्रवासी मजदूरों की जांच की जा चुकी है।जिसमें से 2583 लोग पॉजिटिव आए हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या में से 28 प्रतिशत योगदान प्रवासी कामगारों का है।








Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें