रोजगार के अवसर सुलभ कराने के लिए प्रवासी और निवासी श्रमिकों की होगी स्क्लि मैपिंग - सिद्धार्थ नाथ सिंह


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने विश्व पटल पर निवेश की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रदेश पिछले तीन वर्षों से सुशासन की ओर सतत् अग्रसर है। इसके फलस्वरूप आज उत्तर प्रदेश में देशी-विदेशी निवेशक निवेश के लिए इच्छुक नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मैन्यूफैक्चरिंग, सिविल एविएशन, टूरिज्म, एग्रो एण्ड फूड प्रोसेसिंग, रिन्यूवेल एनर्जी, टेक्सटाइल्सस, आईटी, इलेक्ट्रानिक्स और डिफेंस एण्ड एयरोस्पेश के क्षेत्र में निवेशक विशेष रूचि प्रकट कर रहे हैं।


श्री सिंह आज सी0आई0आई0 के तत्वावधान में होरासिस द्वारा ऑनलाइन आयोजित शिखर सम्मेलन में बोल रहे थे। इस शिखर सम्मेल का शुभारम्भ रेलवे एवं कामर्स मंत्री पीयूष गोयल ने किया। इस अवसर पर 44 देशों के प्रतिनिधि पैनेल डिस्कसन में शामिल थे। होरासिस अन्तर्राष्ट्रीय इकोनाॅमिक फोरम है। होरासिस सार्वजनिक और निजी संस्थाओं को रणनीतिक दूरदर्शिता प्रदान करता है, जो वैश्विक स्तर पर विकसित होने की परिकल्पना करते हैं। इसमें उद्यमियों और सरकार के प्रमुख सहित सार्वजनिक हस्तियां शामिल हैं। श्री सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से उत्तर प्रदेश की पूरे विश्व में ब्रांडिंग होगी और इससे निवेश लाने में आसानी होगी। उत्तर प्रदेश को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने का कार्य किया जा रहा है। श्रमिकों एवं उद्योगों के विकास हेतु लेबर रिफार्म लागू किया गया है। एम0एस0एम0ई0 की स्थापना हेतु 72 घण्टे के भीतर एन0ओ0सी0 उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। चीन के मुकाबले उत्पादों के दाम कम करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें