श्रीदुर्गाजी मंदिर में भक्तों को कराया औषधि युक्त सैनीटाइज
लखनऊ। भारत सरकार ने 8 जून 2020 को देश भर के सभी धार्मिक स्थलों को भक्तों के लिए अपने आराध्य की पूजा अर्चना एवं दर्शन के लिए खोल दिया गया है। राजधानी के श्रीदुर्गाजी मंदिर धर्म जागरण एवं सेवा समिति शास्त्री नगर ने भक्तों के लिए मंदिर में प्रवेश से पूर्व सभी भक्तों की थर्मल स्कैनिंग के पश्चात सेनीटाइज करने का एक नया प्रयोग किया गया है। इस संदर्भ में मंदिर के संयोजक ताराचंद अग्रवाल ने बताया कि बाजार में उपलब्ध सैनिटाइजर अल्कोहल युक्त होता है जिसका प्रयोग धार्मिक स्थलों में करने से बचना चाहिए l श्री दुर्गा जी मंदिर शास्त्री नगर ने भक्तों को सेनीटाइज करने के लिए औषधि युक्त सेनीटाइजर तैयार किया गया हैl जिसमें तुलसी, नीम, गिलोय की जड़, लौंग, कपूर, फिटकरी एवं गुलाब जल युक्त गंगाजल घोल बनाया गया। जिसको भक्तों पर फव्वारेदार पंखों के माध्यम से औषधि युक्त इस सैनिटाइजर की वर्षा की जा रही है। जिससे सभी भक्तों का पूरा शरीर सेनेटाइज हो जाता है। सेनीटाइज का यह तरीका भक्तों को बहुत रास आ रहा हैl मंदिर समिति का यह सुझाव है कि ऐसे औषधीय युक्त सैनिटाइजर का प्रयोग सभी मंदिरों में होना चाहिए। मंदिर समिति के राम नरेश मिश्रा, पवन अग्रवाल, मनीष कुमार, अजय सिंह, ओमप्रकाश धानुक, दिलीप आर्य, सुजीत कुमार, पीयूष जयसवाल, अंबुज शुक्ला, मनोहर लाल एवं कार्यकर्ताओं, सेवादारों ने भी इस औषधि युक्त सैनिटाइजर का प्रयोग करने पर बल दिया।