उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान घटिया मानसिकता की परिचायक - ललन कुमार
लखनऊ । यूपी कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के बयान की कड़ी शब्दों में निंदा की है।
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा पर डिप्टी सीएम का बयान उनकी घटिया मानसिकता को प्रदर्शित करता है। इससे भाजपा की घबराहट और झुंझलाहट साफ नजर आती है। संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को शब्दों का इस्तेमाल सोच समझकर करना चाहिए। भाजपा द्वारा पहली बार अपमान नहीं किया गया है, भाजपा ने महिलाओं, गरीब-मजदूर और किसानों का हमेशा से अपमान किया है और अभी भी कर रही है। ये भाजपा के डीएनए में है, इस तरह की संकीर्ण मानसिकता का परिचय देना। लेकिन ये जितना भी घटिया बयान दें, जितना भी किसान-मजदूरों का अपमान करें, कांग्रेस पार्टी का ‘सेवा सत्याग्रह’ कभी बंद नहीं होगा बल्की और तेजी से बढ़ेगा।