उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण कर परखी गुणवत्ता


लखनऊ। कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश मे सभी सरकारी ऑफिसों के कामकाज पूरी तरह से ठप थे। वहीं अब सरकार ने अनलॉक-1 तहत सरकारी ऑफिसों को जारी गाइडलाइन के अनुसार खोलने की अनुमति दे दी है। लाकडाउन के बीच सभी सरकारी निर्माणाधीन कार्य भी बंद थे। और अब प्रदेश में निर्माणाधीन कार्य की शुरुवात कर दी गयी है।


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज निर्माणाधीन एलिवेटेड फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। यह फ्लाईओवर लखनऊ के शहीद पथ से एयरपोर्ट जाने के लिए बनाया जा रहा है। केशव प्रसाद मौर्य ने निर्माणाधीन फ्लाईओवर की गुणवत्ता को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा भी की और जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने के आदेश दिए। ताकि लोगों को आवागमन में अधिक से अधिक सुविधा मिल सके।


वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने पीजीआई में किडनी ट्रांसप्लांट अस्पताल का भी निरीक्षण किया। केशव प्रसाद मौर्या ने ट्रांसप्लांट हॉस्पिटल के बन जाने से मरीजों को उपचार में कितनी सुविधा होगी इसके बारे में भी जानकारी ली और पीजीआई में किडनी ट्रांसप्लान्ट हॉस्पिटल बनने पर खुशी भी जाहिर की। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें