वृक्षारोपण अभियान के तहत लखनऊ में लगाए जाएंगे 27 लाख से अधिक वृक्ष

लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक डाॅ0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला वन अधिकारी रवि कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।


बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवासी प्रदेश वासियों को अधिकारिक रोजगार दिए जाने के उद्देश्य से इस बार वृक्षारोपण कार्यों में विशेष तौर पर इनका रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में समस्त विभागों द्वारा वृक्षारोपण के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जानी है। इसके लिए सभी विभाग ग्राम सभावार अपनी कार्ययोजना 08 जून, 2020 तक बना लें और आगामी 15 जून, 2020 तक वृक्षारोपण हेतु गड्ढों का खुदान भी करा लें। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2020-21 में वृक्षारोपण के लिए विभागवार आवंटित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के साथ ही यथा सम्भव इससे आगे जाकर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस बार जनपद लखनऊ के लिए 26,13,041 वृक्षारोपण कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


श्री प्रकाश ने कहा कि सफल वृक्षारोपण हेतु यह आवश्यक है कि जनपद स्तर पर प्रत्येक विभाग अपनी वृक्षारोपण कार्ययोजना को धरातल पर उतारे और स्थानीय स्तर पर भी अभियान का सही ढंग से क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान में विशेष कर माई ट्री लखनऊ मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग किया जाएगा, जिससे वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के विषय में जागरूकता लायी जाएगी। इस ऐप में सभी नागरिक तथा सभी विभागों द्वारा किए गये वृक्षारोपण के समय जियो टैगिंग शत प्रतिशत की जाएगी। जिओ टैगिंग करके समय समय पर पौधे की फोटो खींचकर निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से जहां अधिक से अधिक लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, वहीं कार्बन उत्सर्जन को कम करके  ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित भी किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जो नागरिक जनपद लखनऊ में 100 पेड़ लगाएंगे, उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा और अच्छा कार्य करने वाले नागरिकों को एन्वायरोन्मेंट एम्बेस्डर बनाकर पुरूस्कृत भी किया जाएगा।


जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए वृक्षारोपण अभियान हेतु जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गयी है। लोग इस कंट्रोल रूम से दूरभाष संख्या 0522-2716723 पर सम्पर्क कर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। इस वृक्षारोपण अभियान के लिए अत्याधुनिक सूचना तकनीकों यथा- वीडियो कान्फेन्सिंग, ड्रोन, मोबाइल एप, प्लाण्टेशन माॅनीटरिंग सिस्टम, नर्सरी मैनेजमेंट सिस्टम व ई-ग्रीन वाॅच पोर्टल का प्रयोग किया जा रहा है।


जिलाधिकारी ने बताया कि वृक्षारोपण में इस बार वन भूमि, निजी भूमि, कृषि भूमि, सामुदायिक भूमि, शिक्षण संस्थाओं, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, गोवंश शेल्टर, मंडियों के कैचमेंट, नदियों के किनारों की भूमि व रेल, रोड, नहर किनारे और राजकीय भूमि का मुख्यतः प्रयोग वृक्षारोपण अभियान में कराने का निर्णय लिया गया है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें