93 दुकानों पर ओवर रेटिंग के प्रकरण पकडे गये - अपर मुख्य सचिव, आबकारी


लखनऊ। प्रदेश में लोगों को सही शराब उचित दाम पर उपलब्ध कराने व प्रदेश के राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अवैध मदिरा के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत पिछले चार दिनों में प्रदेश भर में कुल 403 मुकदमे पकड़े गये, इसके अन्तर्गत 10,529 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 50,700 कि0ग्रा0 लहन को मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही इन बीते चार दिनों में अवैध शराब की तस्करी में लगी 05 गाड़ियों को जब्त किया गया तथा 38 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव, आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया गया कि प्रदेश में वर्तमान वित्तीय वर्ष में शराब की दुकानें खोले जाने के उपरान्त निर्धारित मूल्य से अधिक पर मदिरा की बिक्री पर रोक लगाये जाने हेतु की गयी कार्यवाही के फलस्वरूप अब तक कुल 93 दुकानों पर ओवर रेटिंग के प्रकरण पकडे गये। ओवर रेटिंग करते पकड़ी गयी दुकानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। अवैध मदिरा की बिक्री तथा दुकानों में अनियमिततायें पाये जाने पर स्थानीय विभागीय अधिकारियों के साथ.साथ सम्बन्धित जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्त एवं मण्डलीय उप आबकारी आयुक्त भी उत्तरदायीं होंगे, इस सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश जारी किये जा चुके हैं।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव