बेपरवाही की वजह से रोज बढ़ रहा है लखनऊ में कोरोना का ग्राफ


लखनऊ। बेपरवाही की वजह से रोज बढ़ रहा है लखनऊ में कोरोना का ग्राफ । कितने बेपरवाह हैं लखनऊ निवासी इसका अंदाजा कोरोना के बढ़ते ग्राफ से देखा जा सकता है। आज एक सज्जन बोल उठे आशियाना में रहता हूँ इस क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन है लेकिन मैं तो निकल आता हूँ कोई रोकता ही नहीं। क्या आपका फ़र्ज़ नहीं बनता की आप सरकार के निर्देशों का पालन कर खुद को,अपने परिवार को,अपने क्षेत्र व समाज को बचाएँ। जिंदगी आपकी है ,फैसला आपका है ,रोकेगा कौन ?


राजधानी लखनऊ में शासन-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद भी थम नहीं रहा कोरोना का प्रकोप। जनता को देना होगा प्रशासन का साथ तभी बनेगी कुछ बात। पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी लखनऊ में 307 नए कोरोना मरीज मिले , जबकि 161 लोग आज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं , 2 लोगों की मौत हुई है। अभी भी लखनऊ में 3196 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। कोरोना की वजह से अभी तक लखनऊ में कुल 65 मौतें हो चुकी हैं। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव