मानव सेवा हमारा धर्म , जिसमें गलतियों लिए कोई स्थान नहीं - मुख्यमंत्री


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य एवं  चिकित्सा शिक्षा विभाग की संस्थाओं में समन्वय पर जोर देते हुए कहा है कि कोविड-19 सम्बन्धी सभी सेवाओं और गतिविधियों को इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेंटर से जोड़ा जाए। 
उन्होंने  प्रत्येक जनपद में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एवं कण्ट्रोल सेंटर स्थापित कर क्रियाशील किए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आज यहाँ अपने सरकारी आवास पर लखनऊ में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के सम्बन्ध में बैठक की। उन्होंने कहा कि कोविड-19  के संक्रमण के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही न बरते। इस महामारी की आपदा में मानव सेवा हमारा धर्म होना चाहिए, जिसमें गलतियो लिए कोई स्थान न हो । उन्होंने कहा कि लखनऊ जनपद स्तर पर कोविड -19  के संक्रमण की दर को रोकने के लिए काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग हर हाल में सुनिश्चित की जाए। कोरोना को लेकर शासन की गाइडलाइन का पालन पूरी तरह सुनिश्चित कराएं। संक्रमित मरीजों को उनकी स्थिति अनुसार कोविड अस्पतालों में तत्काल भेजें। मरीज की स्थिति के अनुसार उसे RML, SGPGI, KGMU और अन्य कोविड अस्पतालों में भर्ती कराएं। सिविल, लोक बंधु, बलरामपुर, राम मनोहर लोहिया के प्रभारी चिकित्सकों से सीएम योगी ने ली जानकारी। लोक बंधु अस्पताल में कोविड बेड बढ़ाकर 200 किए जाने के सीएम ने दिए निर्देश। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव