मुख्य सचिव आरके तिवारी ने झांसी का किया दौरा


लखनऊ। जनपद झाँसी में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के मद्देनजर मुख्य सचिव आरके तिवारी ने झांसी का किया दौरा। अस्पतालों के निरीक्षण के साथ विकास भवन में की समीक्षा बैठक। बैठक में मुख्य सचिव ने कहा शासन की प्राथमिकता है कि कोविड के कारण किसी की भी मृत्यु ना हो। उन्होंने बताया कि झाँसी में टेस्टिंग क्षमता 2,000 प्रतिदिन किए जाने का लक्ष्य 10 लाख एंटीजन किट जनपद को दी गई। पॉजिटिव केस की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग का कार्य अच्छा, इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि लैब टेक्नीशियन सहित अन्य जो ड्यूटी से चले गए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आत्म निर्भर प्रदेश पर भी कार्य किया जाए और प्रतिदिन रिपोर्ट प्राप्त करें। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव