राजधानी लखनऊ की स्थिति विस्फोटक , आज मिले 392 नए कोरोना मरीज


लखनऊ। राजधानी लखनऊ की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। कोरोना मरीजों की संख्या रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी लखनऊ 392 नए कोरोना मरीज मिले , जबकि 32 लोग डिस्चार्ज हुए हैं ,2 लोगों की मौत हुई है। अभी में लखनऊ में 2509 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। 


राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण के कारण चार थाना क्षेत्र में 20 जुलाई से टोटल लॉकडाउन रहेगा। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि यह टोटल लॉकडाउन 24 जुलाई तक लागू रहेगा। लखनऊ में कोरोना का सर्वाधिक संक्रमण गाजीपुर, इंदिरानगर, सरोजनी नगर व आशियाना थाना क्षेत्र में है। सरोजनीनगर, गाजीपुर, इंदिरानगर और आशियाना क्षेत्र को जिला मजिस्ट्रेट ने वृहद कंटेनमेन्ट जोन घोषित किया है। चार थाना क्षेत्रों में आने वाले इलाकों में सोमवार सुबह 5 बजे से 24 जुलाई रात्रि 10 बजे तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। इन वृहद कन्टेनमेन्ट जोन में सभी बाजार, गल्ला, मंडी, व्ययसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इन चारों थाना क्षेत्र में सभी आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी। सब्जी, दवा और फल की दुकानें भी खुली रहेंगी। इन क्षेत्रों में कोविड 19 के मरीजों की संख्या बढऩे से जिलाधिकारी ने फैसला लिया है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव