8 केंद्रों पर होगी जे0ई0ई0 मेन परीक्षा - जिलाधिकारी


लखनऊ। आगामी 01 सितंबर 2020 से 06 सितंबर 2020  तक चलने  वाली जे0ई0ई0 मेन परीक्षा और आगामी 13 सितंबर 2020 को होने वाली NEET(UG) की परीक्षा के मद्देनजर आज जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा समस्त केंद्र व्यवस्थापकों और नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि समस्त केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा को सम्पन्न कराया जाए। 


जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल जे0ई0ई0 परीक्षा के लिए 8 केंद्र और NEET(UG) परीक्षा के लिए 82 केन्द्र बनाए गए है। उन्होंने बताया कि परीक्षा रविवार को होनी है। सभी केन्द्रों  पर 2-2 आब्र्जबर लगाये गये है। उन्होंने बताया कि जे0ई0ई0 की परीक्षा दो पालियों में और NEET(UG) की  परीक्षा एक पाली में सम्पन्न कराई जाएगी। 



जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार जनपद लखनऊ में जे0ई0ई0 परीक्षा में 4200 और NEET(UG) ०)परीक्षा में कुल 35966  परीक्षार्थी भाग ले रहे है।


जिलाधिकारी द्वारा समस्त केंद्र व्यवस्थापको निर्देश दिए गए कि विशेषकर सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन का ध्यान रखा जाए। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों को चेक कर लिया जाए कि सभी कार्यशील है अथवा नही। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा के पहले सायंकाल संपूर्ण परिसर, परीक्षा कक्ष एवं फर्नीचर को भली प्रकार से सैनिटाइज कर केंद्र को लॉक कर दिया जाए।  साथ ही निर्देश दिया की प्रत्येक केद्र पर परीक्षार्थी के मोबाइल जमा कराने के लिए लिफाफे रखे जाए ताकि परीक्षार्थी अपना मोबाइल जमा कर सके। 


जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की  प्रत्येक केंद्र पर 200-200 मास्क रखाने की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाए ताकि बगैर मास्क आने वाले परीक्षार्थी तत्समय भुगतान कर मास्क ले सकें। बगैर मास्क के केंद्र में प्रवेश की अनुमति नही होगी।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें