एसटीएफ ने 6 जालसालों को किया गिरफ्तार
लखनऊ। बीमा कंपनियों के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का यूपी एसटीएफ ने किया खुलासा। यूपी एसटीएफ ने इंदिरानगर के मीना बाजार इलाके से 6 जालसालों नेहा सक्सेना,प्रिया सक्सेना,मीनाक्षी भारती,वेद प्रकाश,मो अरमान और अभिनव सक्सेना को किया गिरफ्तार। बीमा बोनस और जीवन भर हेल्थ इंश्योरेंस का झांसा देकर करते थे ठगी। कई रिटायर्ड अफसरों को भी लगाया करोड़ों का चूना।
अभियुक्तों के पास से 11 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद एटीएम कार्ड, 03 अदद चेक बुक, 03 अदद पास बुक,04 अदद आधार कार्ड, 03 अदद पैन कार्ड, 01 अदद एम आइ एस रजिस्टर,70 अदद चेक (हस्तरक्षरित एव सादे), 01 अदद स्टाम पेपर साद हस्ताक्षरित, 37 पेज कस्टमर डेटा,रुपया 1710/- नकद, 01 अदद चार पहिया वाहन एम जी हेक्टर नम्बर यूपी 32 केएक्स 2000 बरामद।