गैंग बनाकर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
लखनऊ। दिन में रैकी कर रात में करते थे चोरी थाना सआदतगंज पुलिस द्वारा गुरुवार को तीन शातिर नकाब जनों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार तीन शातिर अभियुक्त छोटू और शिवम उर्फ मैगी निवासी थाना मूल रूप से पारा बद रई थाना माल एवं हाल पता किराये पर हसनगंज बावली एवं अभिषेक गौतम उर्फ शिवम उर्फ टीटू निवासी बिहारीपुर थाना सहादतगंज लखनऊ एवं टेनी गुप्ता निवासी मसानी मंदिर के निकट बावली थाना सहादतगंज लखनऊ को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार तीनों को मुखबिर की सूचना पर साकिर के प्लाट के निकट बाज की दुकान से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया है इनके पास से पुलिस को एक मोटरसाइकिल यूपी 32बी क्यू 9305 13000 नगद एवं एक जोड़ी पाजेब एवं एक जोड़ी पुरानी पायल एक जोड़ी एक अंगूठी एक कान का झाला एक चैन 7 चांदी के सिक्के 2 जोड़ी पायल एक चांदी की चेन एक नाक की कील तीन जोड़ी पायल दो बिछिया एक अंगूठी एक मंगलसूत्र बरामद किया है पुलिस के अनुसार तीनों अभियुक्तों ने पोस्टर में बताया कि तीनों गैंग बनाकर दिन में घरों की रेकी करते थे और रात में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरियां करते थे यह बरामद माल चोरी किया हुआ है पुलिस के अनुसार अभियुक्त अभिषेक गौतम पर थाना सहादतगंज थाना ठाकुरगंज थाना बाजार खाला थाना काकोरी ने विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं एवं अभियुक्त छोटू उर्फ़ शिवम पर थाना सहादतगंज थाना ठाकुरगंज थाना बाजार खाला थाना काकोरी आना ठाकुरगंज में एवं मुकदमे दर्ज हैं अभियुक्त टेनी गुप्ता पर थाना सहादतगंज थाना ठाकुरगंज थाना बाजार खाला थाना काकोरी मैं विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल अभियुक्तों के खिलाफ थाना सहादतगंज मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में तौहीद अहमद सहादतगंज, जगदीश प्रसाद पांडे ठाकुरगंज, आलोक यादव सर्विलांस प्रभारी, अजीजुल हसन सआदतगंज, संजीव सिंह ठाकुरगंज, आशीष तिवारी सादातगंज, मनोज शुक्ला सहादतगंज, विनय सिंह सर्विलांस।