गोरखपुर वालो के लिए खुशखबरी , 25 अक्टूबर से गोरखपुर लखनऊ की विमान सेवा हो रही है प्रारम्भ
गोरखपुर वालो के लिए खुशखबरी।25 अक्टूबर से गोरखपुर लखनऊ की विमान सेवा हो रही है प्रारम्भ। प्रतिदिन 2.30 बजे दोपहर में गोरखपुर से उड़ कर 3.30 पर पहुंचेगी लखनऊ। वापसी 4.30 पर और 5.30 बजे गोरखपुर विमान पहुंचेगा।इस उड़ान का किराया रु 2500 तय किया गया है।