IGRS पोर्टल के निस्तारण में बड़ी लापरवाही
लखनऊ। IGRS पोर्टल के निस्तारण में बड़ी लापरवाही, जनसुनवाई में LDA,आवास विकास डिफाल्टर, तय समय में शिकायतों का निस्तारण नहीं किया, 103 शिकायतों के निस्तारण में LDA फिसड्डी, 92 मामलों में आवास विकास डिफाल्टर घोषित, प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को लगाई फटकार.