इलाज के दौरान धीरेन्द्र दास की मौत कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी
लखनऊ। हसनगंज क्षेत्र में कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी को गोली मारने क़ा मामला , इलाज के दौरान धीरेन्द्र दास की मौत। बदमाशों ने धीरेन्द्र दास को मारी थी दो गोली। गंभीर हालत में ट्रामा में किया गया था भर्ती। हसनगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई थी घटना।