जन्माष्टमी के दिन लाखों घरों की बिजली गुल होने की जांच एसटीएफ को सौंपी गई
लखनऊ। जन्माष्टमी के पर्व पर कल अचानक राजधानी लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित कई अन्य शहरों में स्मार्ट मीटर वाले लाखों घरों की बिजली गुल होने की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है।इस मामले में दो अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है।
यह जानकारी प्रदेश के अपर मुख्य सचिव/गृह अवनीश अवस्थी ने देते हुए बताया कि इसके लिए उर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था। एसटीएफ से तीन दिन में जांच करके रिपोर्ट देने को कहा गया है।