जेईई-नीट परीक्षा को स्थगित कराने की मांग पर सीवाईएसएस प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे गिरफ्तार
लखनऊ। जेईई-नीट परीक्षा को स्थगित कराने की मांग करते हुए,आम आदमी पार्टी के छात्र विंग- “छात्र युवा संघर्ष समिति” (सीवाईएसएस) ने अध्यक्ष वंशराज दुबे के नेतृत्व में 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर से भैषाकुंड तक शिक्षा मंत्रालय की “अर्थी” निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ को लेकर नाराज सीवाईएसएस, के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हांथों लेते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने आज जेईई-नीट परीक्षा स्थगित कराने के लिए लगातार दूसरी बार विरोश प्रदर्शन किया है। सत्ता के नशे में मदहोश मोदी सरकार का छात्रों को नीट-जेईई की परीक्षा में झोंकना साबित करता है कि सरकार को 25 लाख छात्रों के भविष्य से कोई सरोकार नहीं है।
वंशराज दुबे ने कहा कि छात्रों के समर्थन में जब आम आदमी पार्टी ने मृत हो चुके शिक्षा मंत्रालय की अर्थी निकाल के विरोध प्रदर्शन किया तो बीजेपी सरकार ने जनता की आवाज दबाने के लिए कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा “सरकार अभ्यर्थियों के करियर और उनकी जान से खिलवाड़ कर रही है, ऐसे में छात्रों के हित में आंदोलन कर रहे सीवाईएसएस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारी मांग है कि सरकार जेईई-नीट परीक्षा को स्थगित करे।”