जिलाधिकारी ने ऐशबाग व तुरियागंज स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण


लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आज ऐशबाग व तुरियागंज स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया ।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर निरीक्षण के दौरान समीक्षा भी की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के साथ ही प्रभारी रैपिड रिस्पांस टीम , प्रभारी होम आइसोलेशन व डोर टू डोर सर्विलांस के तौर पर वरिष्ठ चिकित्सक लगाते हुए उन्हें उस क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय रखा जाएगा जिलाधिकारी ने कहा कि आई एल आई व SARI के साथ ही कोमोरबिड व्यक्तियों को शत-प्रतिशत केंद्रित करते हुए प्रोटोकॉल के अनुसार उनकी टेस्टिंग कर ली जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि केस पॉजिटिव आने पर 24 घंटे के अंदर कांटेक्ट ट्रेसिंग करते हुए आसपास के घरों और नजदीकी व्यक्तियों तक टीमें पहुंचाएं और उनकी स्क्रीनिंग कर ले ।आवश्यकतानुसार उनकी जांच कर कोविड-19 से बचाए जाने हेतु प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया जाए।


साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि होम आइसोलेशन में रखे हुए शत प्रतिशत लोगों तक विजिट के समय ही जांच के दौरान पॉजिटिव पाए जाने पर मेडिसिन किट तुरंत मुहैया करा दी जाए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।


जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार से लापरवाही ना बरतें । कोविड-19 संक्रमण काल में लापरवाही घातक हो सकती है लोग मास्क पहनकर ही घर से निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन करें।
 जिलाधिकारी ने नगर निगम अधिकारियों के पॉजिटिव पाए व्यक्तियों के आसपास बायोवेस्ट डिस्पोजल एवं साफ-सफाई के समुचित इंतजाम  निर्देश दिए हैं।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें