कल 29 अगस्त को राजधानी लखनऊ के इन इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
लखनऊ। कल दिनांक 29 अगस्त 2020 को समय प्रातः 10:00 से 12:00 तक 33/11 के॰वी॰ विद्युत उप केंद्र शिवपुरी चिनहट पर इनकमिंग नंबर 1 में बस बार पैनल पर मरम्मत कार्य कराया जाना है। जिस कारण 11 के॰वी॰ फीडर मटियारी, देवा अमराई एवं देवा रोड से पोषित क्षेत्र "कंचनपुर मटियारी, गणेशपुर रहमानपुर,हरिदासी खेड़ा,सूर्या बिहार, पितांबरा बिहार नौबस्ता , सम्राट सिटी, संगम सिटी , आदर्श नगर, दयाल फार्म, हिंद सिटी , हिम सिटी इत्यादि मे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
दिनांक 29 अगस्त 2020 को प्रातः 10:00 से 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सेक्टर- 4 गोमती नगर विस्तार में अनुरक्षण कार्य कराया जाना है, जिस कारण विद्युत उपकेंद्र सेक्टर 1 से पोषित समस्त क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 से 11:00 एवं गोमती नगर विस्तार सेक्टर 4 में प्रातः 11:00 से 12:00 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
33 / 11 के वी विद्युत उप केंद्र कपूरथला से पोषित 11kv महानगर फीडर पर अनुरक्षण का कार्य कराया जाना है जिसके कारण दिनांक 29.8. 2020 को भिंडीया टोला एवं कपूरथला मार्केट की विद्युत आपूर्ति प्रातः 11:00 बजे से 1:00 बजे तक पूर्णत: या आंशिक रूप से बाधित रहेगी एवं h i g फीडर पर अनुरक्षण कार्य कराए जाने के लिए अलीगंज सेक्टर बी एवं एचआईजी कॉलोनी की विद्युत आपूर्ति विद्युत आपूर्ति 2:30 से 4:30 बजे तक बाधित रहेगी ।