कोविड-19 हॉस्पिटल्स की सीसीटीवी फुटेज को स्मार्ट सिटी से जोड़कर की जाएगी मानीटरिंग - जिलाधिकारी


लखनऊ। कोविड 19 रोगियों को उपलब्ध कराए जा रहे उपचार के भौतिक सत्यापन के उद्देश्य से आज  जिलाधिकारी अभीषेक प्रकाश द्वारा एरा मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्रबंधक द्वारा बताया गया कि हास्पिटल में कुल 320 आइसोलेशन बेड, 70 HDU बेड और 20 वेंटिलेटर बेड है। जिलाधिकारी द्वारा पूरे हास्पिटल का भ्रमण किया गया। निरीक्षण में हास्पिटल परिसर के अंदर व बाहर पर्याप्त साफ सफाई पाई गई तथा सेनेटाइज़ेशन का कार्य भी होता पाया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। समस्त कोविड वार्डो की मॉनिटरिंग इंट्रीग्रेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम के द्वारा सीसीटीव कैमरों के माध्यम से होती पाई गई। 


जिलाधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम से ही कोविड वार्ड में रोगियों को किस प्रकार का उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है ,को भी देखा। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम से ही कोविड 19 के रोगियों से संवाद भी किया और उनको दिए जा रहे उपचार के बारे में फीड बैक भी लिया। जिलाधिकारी द्वारा उक्त इंट्रीग्रेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम को अन्य कोविड हॉस्पिटलों में भी लागू करने के निर्देश दिए गए। ज़िलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि साफ सफाई के साथ साथ रोगियों के खान पान का भी विशेष ध्यान रखा जाए और अच्छे से अच्छा उपचार उपलब्ध कराया जाए। 


इन सब के अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अभी तक जितनी भी डेथ कोविड संक्रमण के कारण हुई है उन सभी का 3 दिन के अंदर डेथ ऑडिट कराना सुनिश्चित कराया जाए। हॉस्पिटल प्रभारी द्वारा बताया गया कि अभी तक हास्पिटल में कुल  1545 लोगों को भर्ती कराया जा चुका है जिसमे से 1259 लोग स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो चुके है। जिलाधिकारी द्वारा हास्पिटल के प्रबंधक को निर्देश दिए कि क्रिटिकल  केयर बेड की संख्या को बढ़ाया जाए। ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगो का उपचार क्या जा सके। 


निरीक्षण के दौरान पल्लवी मिश्रा, डिप्टी सी0एम0ओ0 के0पी0 त्रिपाठी व अन्य अधिकारिगण उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव