कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर 28 हजार का जुर्माना
लखनऊ। कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर 28 हजार का जुर्माना। लखनऊ में करोना को देखते हुए डीएम के निर्देश पर मास्क ना पहने सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ की गई सख्ती कार्यवाही। लगाई गई 80 टीमों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर 126 लोगों पर 28000 का जुर्माना लगाया। कॅरोना संक्रमण में अभी तक 7508 लोगों पर लखनऊ में 28,04,549 रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है।