कोविट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के त्वरित प्रतिक्रिया के द्वारा कोविड रोगियो को उपलब्ध कराया जा रहा ससमय उपचार

लखनऊ। कोविड-19 वैश्विक महामारी मेें कोविड-19 पाॅजीटिव पाये गए रोगियो की कान्टेक्ट ट्रेसिंग, संक्रमण को रोकने एवं गम्भीर व कोमआरबिट रोगियो  को तत्काल भर्ती कराकर उनका उपचार शुरू कराने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी में कोविड कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर की स्थापना की गयी है। जिसके द्वारा पाॅजीटिव पाये गये रोगियों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। इन्ट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए निम्नवत् रोगियों को ससमय हाॅस्पिटल में भर्ती कराकर उनका उपचार कराया गया। 


नीरज (नाम काल्पनिक) उम्र 42 वर्ष निवासी वृन्दावन विहार, लखनऊ। जोकि कोविड-19 पाॅजीटिव मरीज हैं। ये पूर्व से अस्थमा के मरीज थे। कोविड कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर से प्रातः 10ः15 बजे फोन आया। कोविड कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर एवं डाक्टरों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मरीज को अथर्व हास्पिटल आवंटित हुआ। मरीज के लिए प्रातः 10ः30 बजे एम्बुलेंस आवंटित हो गयी। उक्त मरीज को प्रातः 11ः45 बजे तक हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। वर्तमान में उक्त मरीज की स्थिति में सुधार है।


कपिल कुमार (नाम काल्पनिक) निवासी कानपुर नगर उम्र 45 वर्ष है। जोकि कोविड-19 पाॅजीटिव मरीज है। वह बिना किसी संदर्भ के स्वयं एरा मेडिकल कॉलेज तक पहुंच गए, मरीज के बारे में जानकारी प्राप्त होते ही मानवीय आधार पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ द्वारा सर्वप्रथम मरीज को एरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उसके पश्चात नियमानुसार संदर्भ आदि की कार्यवाही पूर्ण करायी गयी।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें