क्षमता बढ़ाने को इच्छुक कोविड हॉस्पिटलों को मिलेगा ज़िला प्रशासन का पूरा सहयोग - जिलाधिकारी


लखनऊ। स्मार्ट सिटी सभागार में मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम व जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा कोविड 19 की प्रभावी रोकथाम हेतु शहर के निजी हॉस्पिटलों के पदाधिकारियों और सम्बंधित विभागीय  अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।  बैठक में मंडलायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि होम आइसोलेशन में रखे गए रोगियों का स्टेटस अपडेट करने के लिए टीम बनाकर शत प्रतिशत होम विजिट कराके सत्यापन कराया जाय। 


जिलाधिकारी ने बैठक में आए समस्त निजी हॉस्पिटलों को निर्देश दिया कि समस्त हास्पिटल अपने यहां आने वाले कोविड रोगियों की फीडिंग तत्काल पोर्टल पर कराना सुनिश्चित कराए। साथ ही निर्देश दिया कि आने वाले रोगियों से उनके वर्तमान पते और उनके मूल पते की भी जानकारी यदि रोगी लखनऊ का निवासी नही है तो उसके दोनों पते पोर्टल में फीड किये जाए। ताकि जनपद के और गैर जनपद के रोगियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।


जिलाधिकारी ने बताया कि जो भी निजी कोविड हास्पिटल है वह कोमार्बिट कोविड रोगियों की सुविधा के लिए ट्रुनेट मशीन लगा कर अपने मरीज़ों की कोविड टेस्टिंग इन हाउस करने के लिए आवेदन कर दें। ताकि गम्भीर रोगियों की कोविड टेस्टिंग करा कर जल्द से जल्द उनका उपचार कराया जा सके। इस के लिये उनको सी0एम0ओ0 कार्यालय से अनुमति लेना अनिवार्य है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त निजी हॉस्पिटलों को निर्देश दिया गया कि सभी हास्पिटल दिनाक 20 अगस्त से एक एक ALS कोविड एम्बुलेंस की व्यवस्था करना सुनिश्चित कराए। सभी हॉस्पिटलों को 20 अगस्त से एक एक ALS कोविड एम्बुलेंस रखना अनिवार्य होगा। 


जिलाधिकारी ने बताया कि जो भी निजी कोविड हास्पिटल जिनके पास टेस्टिंग फेसेलिटी उपलब्ध नही है वह जल्द से जल्द प्रशासन द्वारा अधीकृत टेस्टिंग लैबो से MOU करना सुनिश्चित करे। ताकि रोगियों की तत्काल जांच करा कर उनका समय से उपचार शुरू किया जा सके और जनहानि से बचा जा सके।


जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि समस्त निजी हास्पिटल अपने यहां होने वाली कोविड रोगियों की मृत्यु का भली प्रकार से ऑडिट करके उनको प्रतिदिन पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित कराए। सभी हास्पिटल यह ज़रूर सुनिश्चित करे कि व्यक्ति जिसकी मृत्यु हुई है वो कहाँ का मूल निवासी है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त निजी हॉस्पिटल्स को निर्देश दिए गए कि उच्चस्तरीय उपचार के द्वारा इस महामारी को रोकने और जनहानि को कम करने में सहयोग प्रदान करे।


जिलाधिकारी ने बताया कि निजी कोविड हास्पिटल यदि अपनी क्षमता बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से उनको पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। क्षमता बढ़ाने में यदि उनका चिकित्सको और पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए बनाया हुआ एक्टिव कवारेंटिंन एरिया कम पड़ता है तो उनको नज़दीक ही  एक्टिव कवारेंटिंन फैसिलिटी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जो लोग होम आईसोलेशन में है वो हेलो डॉक्टर सेवा से सम्पर्क करके चिकित्सकीय परामर्श लेते रहे। ताकि वह जल्द से जल्द स्वास्थ हो सके।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव