नव नियुक्त नगर आयुक्त ने पदभार संभालते ही चलाया अवैध अतिक्रमण पर हंटर

लखनऊ। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने पदभार संभालते ही चलाया अवैध अतिक्रमण पर हंटर। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चलाया अभियान। शहर के अलग अलग जोनों में नगर आयुक्त ने खुद कमान संभाल कराया अतिक्रमण मुक्त। जुमार्ना के साथ सामान की जब्ती कर नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने की कार्यवाही। जोन-1 में परिवर्तन चैराहे से रेजीडेन्सी, शहीद स्मारक होते हुए डालीगंज पुल तक तथा स्वास्थ्य भवन, पार्क रोड, सिविल अस्पताल तक अतिक्रमण मुक्त जोन-4 मेें काल्विन कालेज-निशतागंज वार्ड के अंतर्गत कै. नवनीत द्वार से हनुमान सेतु तक अतिक्रमण हटाये गये।अतिक्रमणकर्ताओं से रु. 5000 का जुर्माना वसूला गया तथा 2 ट्रक सामान भी जब्त किया गया।जोन-7 में जोनल अधिकारी के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में सेक्टर-25 चैराहा से शेरवुड स्कूल तक 5 घरो के आगे जाली लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।एक ट्रक सामान जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त नीलगिरी चैराहा से पाॅलीटेक्निक चैराहे तक चलाये गये अभियान में एक ट्रक सामान जब्त किया।अतिक्रमणकर्ताओं से 15500 जुर्माना वसूला गया। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर अभियान का नेतृत्व ई.टी.एफ. प्रभारी कर्नल सत्येन्द्र सिंह ने किया । प्रवर्तन दल के अलावा पुलिस बल के साथ शहर के अलग अलग जोनों मे चला नव नियुक्त नगर आयुक्त का हंटर।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें